इस्लामाबाद : लापता भारतीय युवक निहाल अंसारी पाकिस्तान में हैं. इस बात का खुलासा पाकिस्तान की सरकार ने किया है. सरकार ने पेशावर हाईकोर्ट में स्वीकार किया कि पिछले तीन वर्ष से लापता भारतीय युवक निहाल अंसारी इस समय सेना की हिरासत में है इतना ही नहीं उसके विरुद्ध सैनिक अदालत में मुकदमा चलाया जा रहा है. सरकार की इस स्वीकारोक्ति के बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने निहाल अंसारी संबंधी याचिका खारिज कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार निहाल अंसारी अपनी प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान गया था जिससे उसकी दोस्ती ऑनलाइन हुई थी. वहां पहुंचने पर उसे सेना ने हिरासत में लिया.
निहाल अंसारी की मां ने कहा कि जब हमने उसके ऑन लाइन चैट पर नजर दौड़ाया तो पता चला कि वह पाकिस्तान एक लड़की की मदद करने गया है जो एक समुदाय विशेष के नेता के द्वारा ज़ुल्म का शिकार सह रही है. निहाल अंसारी के पिता ने कहा कि हम इस संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिल चुके हैं. उन्होंने हमें सकारात्मक जवाब दिया है. हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मदद करेगी.
अंसारी की मां फौजिया के वकील काजी मुहम्मद अनवर ने हाईकोर्ट में अपनी ओर से दलील रखते हुए कहा कि भारतीय इंजीनियर 2012 के नवंबर में नौकरी के लिए अफगानिस्तान गया था जहां उसकी मित्रता सोशल मीडिया पर कोहाट स्थित एक युवती से हो गयी और वह सीमा पार कर पाकिस्तान आ गया. वह कोहाट के एक होटल में ठहरा था जहां से पुलिस ने उसे 12 नवंबर 2012 को गिरफ्तार कर लिया और सेना ने उसे हिरासत में लिया.