उधमपुर : जम्मू के ऊधमपुर में शुक्रवार सुबह एक बस खाई में गिर गई जिसमें 11 लोगों के मौत कि खबर है. इस दर्दनाक बस हादसे में 20 अन्य घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुद की हालत गंभीर बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा तब हुआ जब बस ऊधमपुर से बसंत नगर की ओर जा रही थी.
बताया जा रहा है कि रामनगर के पास पहुंचते ही बस के ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया.
उधमपुर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि किया क्षेत्र में यह दुर्घटना उस समय घटी जब 32 से 35 की संख्या में यात्रियों को लेकर बस बसंतगढ जा रही थी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक महिला और एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 20 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.