रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है. राज्य में नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर. के. विज ने आज यहां बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमकानार और पोद्देजोजेर गांव के मध्य पुलिस ने कार्रवाई कर चार नक्सलियों को मार गिराया है. विज ने बताया कि बीजापुर जिले की पुलिस को क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी.
Advertisement
छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर
रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है. राज्य में नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर. के. विज ने आज यहां बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमकानार और पोद्देजोजेर गांव के मध्य पुलिस ने कार्रवाई कर चार नक्सलियों को […]
सूचना के बाद क्षेत्र में पुलिस दल को रवाना किया गया. दल जब कमकानार और पोद्देजोजेर गांव के मध्य पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से चार नक्सलियों के शव, भरमार बंदूक, हथगोला और अन्य सामान बरामद किया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस दल क्षेत्र में है तथा नक्सलियों के शवों को बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है.
दल के लौटने के बाद घटना के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी. नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस दल ने कार्रवाई कर इस महीने में सात नक्सलियों को मार गिराया है. इससे पहले इस महीने की छह तारीख को पुलिस दल ने अवापल्ली इलाके में एक एलओएस कमांडर को मार गिराया था। वहीं 11 जनवरी को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement