पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस में तोड़फोड़ के आरोप में विष्णु गुप्ता गिरफ्तार
नयी दिल्ली : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ( पीआईए) के दफ्तर में हुए हमले के मामले में हिंदू सेना के नेता विष्णु गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कल दिल्ली स्थित पीआईएके दफ्तर में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने इस मामले की जांच की और हिंदू सेना के नेता […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ( पीआईए) के दफ्तर में हुए हमले के मामले में हिंदू सेना के नेता विष्णु गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कल दिल्ली स्थित पीआईएके दफ्तर में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने इस मामले की जांच की और हिंदू सेना के नेता को गिरफ्तार कर लिया है.
पठानकोट पर और अफगानिस्तान स्थित भारतीय दूतावास के समक्ष हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का आरोप लगाते हुए हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने इस दफ्तर पर हमला किया और तोड़फोड़ की इसके अलावा हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों से बदसलूकी भी की थी. इस संबंध में जब एक मीडिया चैनल ने विष्णु गुप्ता से प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा था कि संभव है कि हमारे कार्यकर्ता पाकिस्तान की नीतियों से तंग आ गये हों और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उन्होंने तोड़फोड़ की.
तोड़फोड़ के बाद पुलिस तुरंत पीआईए के दफ्तर पहुंची और मामले की जांच की. अब हिंदू सेना के नेता को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दफ्तर को सुरक्षा भी मुहैया करायी गयी है.