मोदी कल ‘स्टार्टअप अभियान” की शुरुआत करेंगे
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक कार्ययोजना की घोषणा के साथ ‘स्टार्ट-अप अभियान’ की शुरुआत करेंगे. इस कार्ययोजना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को बढावा देना है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बयान में आज यह जानकारी दी गयी. इसके अनुसार, ‘शुरुआती कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं की उद्यमी भावना का उत्सव […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक कार्ययोजना की घोषणा के साथ ‘स्टार्ट-अप अभियान’ की शुरुआत करेंगे. इस कार्ययोजना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को बढावा देना है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बयान में आज यह जानकारी दी गयी. इसके अनुसार, ‘शुरुआती कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं की उद्यमी भावना का उत्सव मनाना है और इस कार्यक्रम में देश विदेश के प्रमुख स्टार्टअप के संस्थापक व सीईओ भाग लेंगे.
‘ इसके अनुसार प्रधानमंत्री स्टार्टअप कार्ययोजना जारी करेंगे और एक आभासी प्रदर्शनी का दौरा करेंगे. वह इस अवसर पर स्टार्ट अप उद्यमियों के साथ चर्चा भी करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंकों को स्टार्टअप उपक्रमों के वित्तपोषण को प्रोत्साहित करना तथा उद्यमशीलता व रोजगार सृजन प्रोत्साहन की पेशकश करना भी है.
इस अवसर पर एक ‘सवाल जवाब’ सत्र भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख विभागों व मंत्रालयों के सचिव सवालों का जवाब देंगे. इस आयोजन के दौरान साफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन व वीवर्क के संस्थापक एडम न्यूमैन आदि प्रमुख उद्योगपतियों के साथ संवाद के कार्यक्रम भी होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस संबोधन में इस अभियान की घोषणा की थी.