आतंकवादी संगठन दीमा हलम दाओगाह (ए) का प्रमुख गिरफ्तार
हाफलों, असम: आतंकवादी संगठन दीमा हलम दाओगाह (ए) के स्वयंभू कमांडर-इन-चीफ को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, आतंकी की पहचान एक्शन दिमासा उर्फ निपोड रायजंग (23) के रुप में की गई है और उसे आज सुबह पुलिस और सेना के […]
हाफलों, असम: आतंकवादी संगठन दीमा हलम दाओगाह (ए) के स्वयंभू कमांडर-इन-चीफ को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार, आतंकी की पहचान एक्शन दिमासा उर्फ निपोड रायजंग (23) के रुप में की गई है और उसे आज सुबह पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में दीमा हसाओ जिले में माहुर पुलिस चौकी के तहत आने वाले बोरोवापू गांव के पास से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा दल को उसके पास से 2.2 बोर की पिस्तौल, 10 कारतूस, सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
संदिग्ध डीएचडी (ए) के आतंकी हाल ही में हुई सरकारी एग्जक्यूटिव इंजीनियर राजीब कुमार पाठक की हत्या में शामिल थे.