11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असहिष्णुता व स्‍टार्टअप दोनों साथ-साथ नहीं हो सकते : राहुल

मुंबई : केंद्र की महत्वाकांक्षी स्टार्ट अप योजना शुरू होने के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्टार्ट अप कंपनियों को बढावा देना और ‘असहिष्णु’ होने में विरोधाभास है. राहुल ने साथ ही कहा कि आरएसएस की भारत के लिए बहुत ही ‘गैर लचीली दृष्टि’ […]

मुंबई : केंद्र की महत्वाकांक्षी स्टार्ट अप योजना शुरू होने के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्टार्ट अप कंपनियों को बढावा देना और ‘असहिष्णु’ होने में विरोधाभास है. राहुल ने साथ ही कहा कि आरएसएस की भारत के लिए बहुत ही ‘गैर लचीली दृष्टि’ है और स्टार्ट अप कंपनियों को विचारों के मुक्त प्रवाह की जरुरत होती है.

उन्होंने यहां के उपनगरीय इलाके विले पार्ले में प्रबंधन छात्रों के साथ बात करते हुए कहा, ‘दुनिया कैसी होनी चाहिए इसे लेकर सत्तारुढ वर्ग खासकर आरएसएस का एक साफ विचार है. उनकी भारत के लिए जो दृष्टि है, वह मेरी राय में बहुत ही गैर लचीली है. इस देश को लचीलेपन, खुलेपन और विचारों के प्रवाह की जरुरत है.’ राहुल ने कहा, ‘यह कहने में बहुत विरोधाभास है कि मैं स्टार्ट अप चाहता हूं लेकिन मैं असहिष्णु रहूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप असहिष्णु हैं तो आप अर्थव्यवस्था और स्टार्ट अप के मोर्चे पर नाकाम होंगे.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘स्टार्ट अप कंपनियों को विचारों का मुक्त प्रवाह चाहिए. अगर मैं कहूं कि आप एक महिला हैं और आपकी जगह रसोईघर में है तो मैं आपकी स्वतंत्रता पर रोक लगा रहा हूं.’ उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को वर्गीकृत करती है. राहुल ने कहा, ‘उनके लिए कोई हिन्दू है, कोई मुसलमान तो कोई महिला है. मैं वर्गीकरण नहीं करता. हमारे और उनके बीच में यही अंतर है.’

उन्होंने छात्रों से लोगों, चीजों और उद्योगों पर कोई ठप्पा ना लगाने के लिए कहा. राहुल ने कहा, ‘यह कहना कि कोई हिन्दू है, कोई मुसलमान है, कोई महिला है. ये मूल्यों को छिपा देते हैं.’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘जब स्टीव जॉब्स (एप्पल के संस्थापक) से पूछा गया था कि आपने सबसे महत्वपूर्ण कौन सी क्लास की थी तो उन्होंने कहा था – जापानी कैलीग्राफी.’ यह पूछे जाने पर कि भारत स्टार्ट अप कंपनियों को अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने में कैसे मदद कर सकता है,

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘स्टार्ट अप कंपनियों को एक ऐसे पूरे पारिस्थितिकी तंत्र की जरुरत है जो उद्यमियों को बुनियादी ढांचे और नियमन सहित आगे बढने का मौका दे. सबसे बडी समस्या लालफीताशाही की है.’ उन्होंने कहा, ‘आज अगर आपकी 10,000 करोड रुपये की कंपनी है तो आपको आसानी से वित्त नहीं मिल सकता. अगर आप का व्यापार बड़ा है तो आप नियमों से बच सकते हैं और नेताओं पर दबाव डाल सकते हैं.’

चीन के साथ भारत के विकास की तुलना से जुड़े एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, ‘यह पूरी तरह साफ है कि चीन आज ज्यादा ताकतवर और आर्थिक रूप से ज्यादा मजबूत है.’ उन्होंने कहा, ‘चीन की ताकत केंद्रीकृत है. चीन आपको पकडता है और उसकी ताकत देख सकते हैं. भारत विकेंद्रीकृत है. वह आपको पकड़ता है और आप भारत की ताकत नहीं देखते.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘सेना कभी भी भारत की ताकत नहीं रही है. यह विचारों की मजबूती से आयी है.’

उन्होंने कहा, ‘चीन ने जो हासिल किया है, उसकी एक बड़ी कीमत चुकायी है. लाखों लोगों ने इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकायी है. भारत में हमने लाखों लोगों को नहीं मारा.’ राहुल ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमारी शिक्षा संस्थाएं अमेरिकी शिक्षा संस्थाओं से कमतर नहीं हैं.’ उन्होंने कार्यक्रम में सुरक्षाकर्मियों द्वारा छात्रों के साथ ‘कई बार सख्त तरीके’ से पेश आने के लिए उनसे माफी मांगी.

राहुल ने निकाली पदयात्रा, कहा – कांग्रेस जीएसटी के खिलाफ नहीं

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकताओं के साथ मुंबई में बिजली की बढ़ी कीमतों के खिलाफ बांद्रा से धारावी तक पदयात्रा निकाली है. मुंबई कांग्रेस में अंदरूनी कलह की खबरें काफी जोर-शोर से आ रही थीं. ऐसे में राहुल पार्टी के सभी गुट के लोगों को साथ लेकर पदयात्रा पर निकले हैं. इस दौरान राहुल गांधी करीब 7 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. इससे पूर्व राहुल ने मैनेजमेंट के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा किकांग्रेस जीएसटी का विरोध नहीं करती है. लेकिन सरकार को इसके प्रावधान स्‍पष्‍ट करने होंगे. राहुल ने कहा कि कांग्रेस जीएसटी के विरोध में नहीं है, लेकिन इससे पहले सरकार टैक्‍स की अधिकतम सीमा तय करे. राहुल ने कहा कि अरुण जेटली ने कहा था कि जीएसटी अच्‍छा है. उन्‍होंने कहा कि इससे ज्‍यादा जीएसटी पर जेटली से कोई बात नहीं हुई है. राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं को क्रिकेट आदि खेलों से दूर ही रहना चाहिए.

जीएसटी के विरोध में सदन नहीं चलने देने के आरोप पर राहुल ने कहा कि कांग्रेस कभी भी संसद में गतिरोध पैदा कर बिल के विरोध का रास्‍ता नहीं अपनाना चाहती, और यह कोई रास्‍ता नहीं हो सकता है. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं थे तब भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था का उपहास करते थे. उन्‍होंने कहा कि 10 सालों तक भाजपा वालों ने कांग्रेस सरकार का विरोध किया है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस की ओर से जो जीएसटी लाया गया था, भाजपा ने उसका हर समय विरोध किया था.

राहुल ने कहा कि जब हम सत्ता में थे तब भाजपा ने 7 सालों तक जीएसटी को पास होने से रोका था. राहुल ने कहा कि बड़े दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि सरकार का ध्‍यान अन्‍य चीजों पर है, किसानों और कृषि की ओर सरकार का कोई ध्‍यान नहीं है. सरकार की नीतियों के कारण किसानों को आत्‍महत्‍या करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें