पतंग उड़ाने को लेकर विवाद, एक की हत्या
नागपुर : पतंग उड़ाने को लेकर कथित विवाद के चलते 30 साल के एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में यहां आठ किशोरों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस उपायुक्त ईशू संधू (जोनल) और रंजन कुमार शर्मा (अपराध) ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गिरफ्तार लोगों में से चार 18 साल के जबकि […]
नागपुर : पतंग उड़ाने को लेकर कथित विवाद के चलते 30 साल के एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में यहां आठ किशोरों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस उपायुक्त ईशू संधू (जोनल) और रंजन कुमार शर्मा (अपराध) ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गिरफ्तार लोगों में से चार 18 साल के जबकि चार 19 साल के है.
यह घटना कल की है जब 30 वर्षीय चंद्रशेखर वाडतकर शहर के दक्षिण क्षेत्र बीडपेठ में पतंग उडा रहा था और उसके साथ आपराधिक पृष्ठभूमि वाला सागर गायकवाड (30) भी पतंग उडाने लगा.इस बीच सागर एक अन्य युवक से टकरा गया और दोनों के बीच मकर संक्रांति पर पतंग उडाने को लेकर गरमागरम बहस हो गयी.
युवक मौके से चला गया लेकिन थोडी देर बाद हथियारबंद गिरोह के साथ लौटा और उन्होंने वाडतकर और गायकवाड पर हमला कर दिया. दोनों को घायल अवस्था में सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वाडतकर की मौत हो गई.पुलिस ने कहा कि गायकवाड का इलाज चल रहा है. आरोपियों को कल रात पकड़ा गया.