बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक के ब्लॉक प्रमुख पुत्र के खिलाफ रिवाल्वर की बट से एक ठेकेदार की पिटाई करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सपा के पूर्व विधायक सनातन पांडेय का ब्लॉक प्रमुख बेटा रामेश्वर पांडेय कल अपने समर्थकों के साथ फेफना थाना क्षेत्र के तिवारीपुर-मन्नेपुर मार्ग के निर्माण स्थल पर पहुंचा और ठेकेदार मनोज तिवारी से रंगदारी मांगने लगा.
उन्होंने बताया कि तिवारी के मना करने पर रामेश्वर और उसके साथियों ने उससे मारपीट की. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने अपनी रिवाल्वर की बट से उसकी पिटाई की.
सूत्रों ने बताया कि तिवारी ने इस मामले में रामेश्वर पांडेय समेत छह लोगों के खिलाफ बलवा, लूट, मारपीट, गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. उधर, रामेश्वर ने भी ठेकेदार तिवारी के खिलाफ समान धाराओं में ही प्राथमिकी पंजीकृत करायी है. पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.