नयी दिल्ली : हरियाणा केमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ज्यादा राज्य के मंत्री अपने कारों को दौड़ा रहे हैं. इस संबंध में दायर की गयी आरटीआइ के जवाबके मुताबिक राज्य केकुछ मंत्रियों की गाड़ी मुख्यमंत्रीकीगाड़ीसे ज्यादा चलती है औरइनमंत्रियों कीगाड़ियां सरकारी सफर करमहीनेमें लाखोंकापेट्रोल पी जाती है.
RTI filed by activist J S Walia shows cars of some Haryana ministers travel almost 900 km per day pic.twitter.com/YbtDmM3QIk
— ANI (@ANI) January 16, 2016
Every Haryana minister is given two cars,some ministers's cars are travelling almost 25,000 kms monthly-JS Walia pic.twitter.com/qhQovuRldD
— ANI (@ANI) January 16, 2016
जेएस वालिया की ओर से दायर आरटीआइकेजवाब में बताया गया है कि हरियाणा के मंत्री हर महीने तकरीबन 25 हजार किलोमीटर का सफर करते हैं. इस हिसाब से उनकी गाड़ी रोजाना लगभग 900 किलोमीटर का सफर करती है.इसतरह मंत्रियों की गाड़ी का खर्च लाखों रुपयेकाआताहै. वालिया के मुताबिक हरियाणा में सड़क की फिलहाल जो स्थिति है, उसे देखते हुए रोजाना इतना सफर करना संभव नहीं है.
It is not possible to travel so much given the poor conditions of roads in Haryana. I will be writing to CM to probe into this- S Walia
— ANI (@ANI) January 16, 2016