खुलासा : हरियाणा के मंत्रियों की कार हर दिन चलती है औसतन 900 किमी !

नयी दिल्ली : हरियाणा केमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ज्यादा राज्य के मंत्री अपने कारों को दौड़ा रहे हैं. इस संबंध में दायर की गयी आरटीआइ के जवाबके मुताबिक राज्य केकुछ मंत्रियों की गाड़ी मुख्यमंत्रीकीगाड़ीसे ज्यादा चलती है औरइनमंत्रियों कीगाड़ियां सरकारी सफर करमहीनेमें लाखोंकापेट्रोल पी जाती है. जेएस वालिया की ओर से दायर आरटीआइकेजवाब में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:51 PM

नयी दिल्ली : हरियाणा केमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ज्यादा राज्य के मंत्री अपने कारों को दौड़ा रहे हैं. इस संबंध में दायर की गयी आरटीआइ के जवाबके मुताबिक राज्य केकुछ मंत्रियों की गाड़ी मुख्यमंत्रीकीगाड़ीसे ज्यादा चलती है औरइनमंत्रियों कीगाड़ियां सरकारी सफर करमहीनेमें लाखोंकापेट्रोल पी जाती है.

जेएस वालिया की ओर से दायर आरटीआइकेजवाब में बताया गया है कि हरियाणा के मंत्री हर महीने तकरीबन 25 हजार किलोमीटर का सफर करते हैं. इस हिसाब से उनकी गाड़ी रोजाना लगभग 900 किलोमीटर का सफर करती है.इसतरह मंत्रियों की गाड़ी का खर्च लाखों रुपयेकाआताहै. वालिया के मुताबिक हरियाणा में सड़क की फिलहाल जो स्थिति है, उसे देखते हुए रोजाना इतना सफर करना संभव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version