पुनर्मतदान की मतगणना के बाद कांग्रेस ने जीती मिजोरम सीट

एजल : दक्षिणी मिजोरम के लावंगत्लाई पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र में तियालदावंगिलुंग मतदान केंद्र पर हुए पुनर्मतदान की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार एवं पर्यटन मामलों के संसदीय सचिव एच जोथंगलियाना को आज निर्वाचित घोषित किया गया. जोथंगलियाना ने मिजो नेशनल फ्रंट :एमएनएफ: के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वानुपा जाथंग को 273 मतों के अंतर से हराया.तियालदावंगिलुंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 10:54 AM

एजल : दक्षिणी मिजोरम के लावंगत्लाई पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र में तियालदावंगिलुंग मतदान केंद्र पर हुए पुनर्मतदान की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार एवं पर्यटन मामलों के संसदीय सचिव एच जोथंगलियाना को आज निर्वाचित घोषित किया गया.

जोथंगलियाना ने मिजो नेशनल फ्रंट :एमएनएफ: के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वानुपा जाथंग को 273 मतों के अंतर से हराया.तियालदावंगिलुंग मतदान केंद्र पर कल हुए पुनर्मतदान में जोथंगलियाना को 207 में से 198 मत मिले.

इसके साथ ही 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में कांग्रेस के खाते में अब 34 सीटें हो गई हैं. मिजोरम विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. एमएनएफ को पांच और मिजारेम पीपुल्स कान्फ्रेंस को एक सीट मिली है.

Next Article

Exit mobile version