प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर शाहरुख को पछाड़ा, दूसरे सबसे ज्यादा फॉलोवर वाले भारतीय बने मोदी

नयी दिल्ली : बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान को पीछे छोडते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर दूसरे सबसे ज्यादा फॉलोवर वाले भारतीय बन गए हैं. सोलह जनवरी को मोदी के फॉलोवरों की संख्या 1,73,71,600 थी जबकि खान के 1,73,51,100 फालोवर थे. फालोवरों की संख्या के लिहाज से मोदी अब सिर्फ सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 8:41 PM
an image

नयी दिल्ली : बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान को पीछे छोडते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर दूसरे सबसे ज्यादा फॉलोवर वाले भारतीय बन गए हैं. सोलह जनवरी को मोदी के फॉलोवरों की संख्या 1,73,71,600 थी जबकि खान के 1,73,51,100 फालोवर थे. फालोवरों की संख्या के लिहाज से मोदी अब सिर्फ सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से ही पीछे हैं । सोशल नेटवर्क साइट पर अमिताभ बच्चन के फालोवरों की संख्या करीब 1.89 करोड़ है.

मोदी के एकाउंट ‘‘एट नरेंद्रमोदी” पर फालोवरों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और दो महीनों में करीब 10 लाख फालोवर बढे हैं. पिछले साल 22 सितंबर को उनके फालोवरों की संख्या 1.5 करोड़ को पार कर गयी थी जबकि 20 नवंबर को फालोवरों की संख्या 1.6 करोड से ज्यादा हो गयी.
उसके बाद करीब दो महीनों में उनके फालोवरों की संख्या में दस लाख से ज्यादा की वृद्धि हुयी है. मोदी 2009 से ट्विटर पर सक्रिय हैं. भारत में वह सबसे अधिक फालोवर वाले नेता हैं वहीं दुनिया में वह दूसरे ऐसा नेता हैं. ट्विटर के अनुसार उनसे ज्यादा फालोवर सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के हैं. मोदी ने ‘‘मेक इन इंडिया”, ‘‘स्वच्छ भारत”, ‘‘मन की बात” और ‘‘सेल्फी विथ डॉटर” जैसे अभियानों के लिए भी ट्विटर का उपयोग किया है ताकि विकास और प्रगति के लिए नागरिकों के साथ संपर्क स्थापित किया जा सके.
Exit mobile version