13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटली कल से ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड की यात्रा पर

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली कल ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड की छह दिन की यात्रा पर रवाना होंगे. इस दौरान वह विश्व आर्थिक मंच की विभिन्न वार्ताओं में भी शिरकत करेंगे. वित्त मंत्रालयकीआेरसे जारी एक बयान के मुताबिक, जेटली अपनी लंदन यात्रा के दौरान सोमवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री जार्ज ओसबोर्न से मुलाकात करेंगे. […]

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली कल ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड की छह दिन की यात्रा पर रवाना होंगे. इस दौरान वह विश्व आर्थिक मंच की विभिन्न वार्ताओं में भी शिरकत करेंगे. वित्त मंत्रालयकीआेरसे जारी एक बयान के मुताबिक, जेटली अपनी लंदन यात्रा के दौरान सोमवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री जार्ज ओसबोर्न से मुलाकात करेंगे.

वह गोल्डमैन साक्स, मास्टरकार्ड और सीआइआइ एवं कोटक महिन्द्रा द्वारा आयोजित तीन विभिन्न निवेश बैठकों में भी भाग लेंगे. अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के साथ बातचीत के दौरान जेटली उन्हें राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष :एनआइआइएफ: एवं भारत में ढांचागत, विनिर्माण व सेवा जैसे क्षेत्रों में निवेश अवसरों से अवगत कराएंगे.

वित्त मंत्री 19 जनवरी को भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय बैठक और आर्थिक व वित्तीय वार्ता में हिस्सा लेंगे और शाम को ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होंगे. वहां जेटली विश्व आर्थिक मंच के विभिन्न कार्यक्रमों एवं बैठकों में भाग लेंगे. विश्व आर्थिक मंच की बैठक दावोस में होगी.

जेटली के साथ भारतीय उद्योग एवं व्यापार जगत के प्रमुखों का एक बड़ा शिष्टमंडल भी होगा जो कि अन्य देशों के उद्योग प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे और व्यापार एवं निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे. जेटली इस दौरान विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने पहुचे विभिन्न देशों के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. वित्त मंत्री अपनी छह दिवसीय यात्रा के बाद 24 जनवरी को स्वदेश लौट जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें