लेफ्टिनेंट ने नौकरी दिलाने के बहाने छात्रा की इज्जत लूटी

मेरठ:सेना के एक लेफ्टिनेंट पर छात्रा के साथ बलात्कार का आरोप लगा है. जिला महिला थाना पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नही हुई है. महिला थाना प्रभारी के अनुसार सरधना क्षेत्र की निवासी पीड़ित छात्रा (24) मेरठ में पीसीएस की कोचिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 11:19 AM

मेरठ:सेना के एक लेफ्टिनेंट पर छात्रा के साथ बलात्कार का आरोप लगा है. जिला महिला थाना पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नही हुई है.

महिला थाना प्रभारी के अनुसार सरधना क्षेत्र की निवासी पीड़ित छात्रा (24) मेरठ में पीसीएस की कोचिंग कर रही है. उसकी शिकायत है कि मेरठ के दबथुवा गांव के निवासी रोहिता शर्मा (29) से उसकी दोस्ती थी. रोहित सेना में लेफ्टिनेंट हैं और वर्तमान में रुड़की में तैनात है.

आरोप है कि 22 अक्टूबर को आरोपी ने छात्रा को सेना के स्कूल में शिक्षिका की नौकरी दिललवाने के बहाने रुड़की बुलवाया और वहां एक होटल में ठहरा कर वहां उसके साथ बलात्कार किया.पीड़ित छात्रा की चिकित्सा जांच कर उसका बयान दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version