दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा राहुल का विमान

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष कल एक हादसे का शिकार होने से बच गये. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल उनका विमान रनवे पर खड़े दूसरे प्लेन से टकराते-टकराते बच गया. बरेली से लौट रहे राहुल गांधी के प्राइवेट बिजनेस जेट को रनवे पर दूसरे प्लेन के खड़े रह जाने के कारण लैंड करने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 11:22 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष कल एक हादसे का शिकार होने से बच गये. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल उनका विमान रनवे पर खड़े दूसरे प्लेन से टकराते-टकराते बच गया.

बरेली से लौट रहे राहुल गांधी के प्राइवेट बिजनेस जेट को रनवे पर दूसरे प्लेन के खड़े रह जाने के कारण लैंड करने से आखिरी वक्त में रोका गया. प्लेन को लैंड करने का सिग्नल दिया जा चुका था.

राहुल का प्लेन जैसे ही लैंड करने जा रहा था, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलट को दोबारा टेक ऑफ करने के लिए कहा. खुशकिस्मती यह रही कि पायलट प्लेन की सही सलामत दूसरा टेक ऑफ कराने में कामयाब रहा.सूत्रों के मुताबिक यह बेहद नजदीकी मामला था. डीजीसीए ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version