फ्लिपकार्ट ने केयूवी 100 की बुकिंग के लिए महिन्द्रा से हाथ मिलाया
बेंगलुरु: ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गजकंपनी फ्लिपकार्ट ने हाल ही में पेश वाहन केयूवी100 की ऑनलाइन बुकिंग के लिए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के साथ एक विशेष करार की आज घोषणा की. दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस कांपैक्ट एसयूवी के लिए बुकिंग 18 जनवरी की मध्यरात्रि से खुलेगी. फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष (कारोबार) […]
बेंगलुरु: ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गजकंपनी फ्लिपकार्ट ने हाल ही में पेश वाहन केयूवी100 की ऑनलाइन बुकिंग के लिए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के साथ एक विशेष करार की आज घोषणा की. दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस कांपैक्ट एसयूवी के लिए बुकिंग 18 जनवरी की मध्यरात्रि से खुलेगी.
फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष (कारोबार) अनिल गोतेती ने कहा कि वाहन वर्ग में पहली बार इस विशेष गठबंधन से महिन्द्रा को फ्लिपकार्ट की व्यापक पहुंच का फायदा मिलेगा और वह ग्राहकों से जुड सकेगी, साथ ही कंपनी ग्राहकों को महिन्द्रा केयूवी 100 की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करा सकेगी .’ फ्लिपकार्ट ने आटोमोबाइल वर्ग की पिछले महीने ही शुरुआत की है.
कंपनी ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा है कि दोनों कंपनियां ने यह गठबंधन ग्राहकों की सुविधा के लिएकिया है जिसमें एक माह के भीतर डिलीवरी का पूरा आश्वासन है.
वहीं, एनडीटीवी के वेंचर कारएंडबाइक डॉट कॉम ने भी महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी से इस गाड़ी को बेचने के लिए करार किया है. आप वहां भी ऑनलाइन इस गाड़ी की बुकिंग करा सकते हैं. वेबसाइट का दावा है कि वह 30 दिन के अंदर आपको गाड़ी उपलब्ध करवा देगी.