किशोरी से बलात्कार के मामले में दो युवकों को 15 साल का कारावास
इंफाल : इंफाल की एक अदालत ने एक किशोरी से बलात्कार करने के मामले में एक मणिपुरी फिल्म अभिनेता समेत दो युवकों को 15 साल के कारावास की सजा सुनाई.अभिनेता थाओन्गम तरण ( 27 )और पुलिस विभाग के पूर्व चालक युमनाम विलियम( 28 )को जिला एवं सत्र न्यायाधीश(मणिपुर पूर्व )ए गणोशोर शर्मा ने कल 35 […]
इंफाल : इंफाल की एक अदालत ने एक किशोरी से बलात्कार करने के मामले में एक मणिपुरी फिल्म अभिनेता समेत दो युवकों को 15 साल के कारावास की सजा सुनाई.अभिनेता थाओन्गम तरण ( 27 )और पुलिस विभाग के पूर्व चालक युमनाम विलियम( 28 )को जिला एवं सत्र न्यायाधीश(मणिपुर पूर्व )ए गणोशोर शर्मा ने कल 35 हजार रपये का जुर्माना लगाया.
अगर कारावास की सजा काटने के दौरान वे जुर्माना देने में विफल रहे तो उन्हें तीन साल का तीन साल के कारावास की सजा और काटनी होगी और पीड़िता के परिवार को दोनों को 75-75 हजार रुपये मुआवजा के तौर पर देने होंगे. अदालत ने सामाजिक कल्याण विभाग को भी निर्देश दिया कि वह राज्य सरकार के नियमों के अनुसार लड़की को डेढ़ लाख रुपये मुआवजा दे.
दोनों ने पिछले साल 20 अक्तूबर को स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली 12 वीं कक्षा की छात्र को कुछ काम के बहाने बुलाया था और पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाने के बाद एक निजर्न रेस्त्रं में उससे सामूहिक बलात्कार किया था.