एजल : मिजोरम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जबरदस्त जीत दिलाने वाले कांग्रेस विधायक दल के नेता ललथनहवला ने अगली सरकार बनाने का आज औपचारिक रुप से अपना दावा जताया.ललथनहवला के प्रेस सचिव एल आर सैलो ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल वी बी पुरुषोत्मन को पत्र लिखा और उसमें सरकार गठित करने का अपना दावा पेश किया.
सैलो ने बताया कि इससे पहले विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने 9 दिसंबर को राज्यपाल से मुलाकात की थी. ललथनहवला को कल सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया. वह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. यह मुख्यमंत्री के रुप में उनका पांचवां कार्यकाल होगा.