सांसदों पर बड़ा खुलासा, पैसा लेकर लिखते हैं सिफारिशी चिट्ठी

नयी दिल्ली:खोजी पत्रकारिता के क्षेत्र में जानी-मानी वेबसाइट कोबरापोस्ट ने नया खुलासा किया है. इसमें एक फर्जी विदेशी ऑयल कंपनी के लिए 11 सांसदों को पैसा लेकर चिट्ठी लिखने को तैयार होता बताया गया है. यह सांसदों के बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा है. कोबरापोस्ट ने 11 सांसदों को अपने खुफिया कैमरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 8:46 PM

नयी दिल्ली:खोजी पत्रकारिता के क्षेत्र में जानी-मानी वेबसाइट कोबरापोस्ट ने नया खुलासा किया है. इसमें एक फर्जी विदेशी ऑयल कंपनी के लिए 11 सांसदों को पैसा लेकर चिट्ठी लिखने को तैयार होता बताया गया है. यह सांसदों के बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा है. कोबरापोस्ट ने 11 सांसदों को अपने खुफिया कैमरे में कैद किया है जिसमें सांसदों को पैसा लेकर चिठ्ठी लेने की बात करते दिखाया गया है.

ये सांसद लगभग सभी प्रमुख दलों से जुड़े हैं. इसमें बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, जेडीयू और एआईएडीएमके के सांसद शामिल हैं. इन्होंने एक फर्जी ऑस्ट्रेलियाई ऑयल कंपनी के हित में सिफारिशी चिट्ठी लिखने के बदले 50 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक मांगे. खुफिया कैमरे में कैद 11 सांसदों में से 6 ने तो बाकायदा पैसे लेकर सिफारिशी चिट्ठियां भी लिख दीं.

कोबरापोस्ट ने इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन फॉल्कन क्लॉ’ रखा है. इसमें के. सुगुमार और सी. राजेंद्रन एआईडीएमके के सांसद हैं. लाल भाई पटेल, रविंद्र कुमार पांडेय और हरी मांझी बीजेपी सांसद हैं. विश्व मोहन कुमार, महेश्वर हजारी, भूदेव चौधरी जेडीयू के माननीय सांसद हैं. खिलाड़ी लाल बैरवा और विक्रमभाई अर्जनभाई कांग्रेसी सांसद हैं. कैसर जहां बीएसपी से जुड़ी हैं.

Next Article

Exit mobile version