पूर्व गृह सचिव आर के सिंह भाजपा में शामिल होंगे, लड़ेंगे लोस चुनाव

नयी दिल्ली : वर्ष 1990 में रथयात्रा के दौरान लालकृष्ण आडवाणी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह कल भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे और उनके बिहार से अगला लोकसभा चुनाव लडने की संभावना है. सिंह ने राममंदिर आंदोलन के दौरान आडवाणी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 9:26 PM

नयी दिल्ली : वर्ष 1990 में रथयात्रा के दौरान लालकृष्ण आडवाणी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह कल भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे और उनके बिहार से अगला लोकसभा चुनाव लडने की संभावना है.

सिंह ने राममंदिर आंदोलन के दौरान आडवाणी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी क्योंकि वह बिहार में तैनात थे. इस घटना के बाद भाजपा ने तत्कालीन वीपी सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था जिससे सरकार गिर गई थी. बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने 23 अक्तूबर 1990 को समस्तीपुर में आडवाणी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.

वर्ष 1975 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी सिंह 30 जून को गृह सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वह भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, शाहनवाज हुसैन, सुशील मोदी, धमेंद्र प्रधान और राजीव प्रताप रुडी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल होंगे. सूत्रों ने कहा कि उनके बिहार की आरा या सुपौल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version