ऑस्ट्रेलिया सड़क हादसे के मामले में आरोपी ने भारत सरकार से मदद मांगी
पटियाला: ऑस्ट्रेलिया में 2008 में हिट एंड रन के एक मामले के आरोपी पुनीत को कल दिल्ली की एक अदालत में पेश करने के लिए एक स्थानीय अदालत ने आज ट्रांजिट रिमांड जारी की वहीं पुनीत ने आज भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई. 24 साल का पुनीत 2009 में ऑस्ट्रेलिया से भाग आया […]
पटियाला: ऑस्ट्रेलिया में 2008 में हिट एंड रन के एक मामले के आरोपी पुनीत को कल दिल्ली की एक अदालत में पेश करने के लिए एक स्थानीय अदालत ने आज ट्रांजिट रिमांड जारी की वहीं पुनीत ने आज भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई.
24 साल का पुनीत 2009 में ऑस्ट्रेलिया से भाग आया था. वह ऑस्ट्रेलिया के साउथबैंक में हिट एंड रन के एक मामले में वांछित था. इस हादसे में 19 साल के युवक डीन हॉफस्टी की मौत हो गयी थी और उसके दोस्त क्लेंसी क्लोकर को गंभीर चोट आई.
राजपुरा पुलिस ने 29 नवंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले विक्टोरिया (ऑस्ट्रेलिया) पुलिस ने पिछले साल उस पर एक लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की थी. राजपुरा में एक अदालत ने कल दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में उसकी पेशी के लिए आज ट्रांजिट रिमांड जारी की जहां उसके प्रत्यर्पण पर सुनवाई होगी. अदालत से बाहर निकलते हुए पुनीत ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई.
उन्होंने कहा, .मुझे दुख है. यह एक हादसा था. मैंने उसे नहीं देखा. हर जगह हादसे होते हैं लेकिन वे इसे अलग तरह से देख रहे हैं. उसने कहा कि उसके पास संसाधन नहीं हैं.पुनीत ने कहा, .मैं भारत सरकार से बार बार मदद की गुहार लगा रहा हूं..