देशभर में आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 9 साल में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, पारदर्शी और निपष्क्ष बनाने की कोशिश की है, ताकि किसी को भी शिकायत का मौका ना मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आप सबने जो कड़ी मेहनत की है उसके परिणामस्वरूप ही आपको यह नियुक्ति पत्र मिल रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है. गरीबों के लिए जो 4 करोड़ पक्के घर बनाए गये हैं उन्होंने भी रोजगार के अनेक नये अवसर बनाये हैं. गांव-गांव में खुले 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर आज रोजगार का बड़ा माध्यम बने हैं.
9 साल पहले आज के ही दिन 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे। तब पूरा देश उत्साह, उमंग और विश्वास से झूम उठा था।
सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ कदम बढ़ाने वाला भारत, आज विकसित भारत बनने के लिए प्रयास कर रहा है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/yzC4VpLvzq
— BJP (@BJP4India) May 16, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के समय में जाॅब का नेचर भी काफी बदल गया है. इन बदलती परिस्थितियों में युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा हुए हैं. कई नये सेक्टर्स में उन्हें नौकरी मिल रही है. केंद्र सरकार यह कोशिश कर रही है कि इन नये सेक्टर्स को सपोर्ट करे. आज के दौर में देश स्टार्ट अप कल्चर की नई क्रांति देख रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने याद दिलाया कि 9 साल पहले आज के ही दिन 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आये थे. तब पूरा देश उत्साह, उमंग और विश्वास से झूम उठा था. सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ नयी सरकार ने काम करना शुरू किया था और आज हम विकसित भारत बनने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जिस स्पीड और स्केल पर आज देश में काम हो रहा है वह आजादी के 75 साल के इतिहास में अभूतपूर्व है.
Also Read: राजस्थान: संकट में अशोक गहलोत सरकार, भ्रष्टाचार पर मंत्री ने साधा निशाना, पायलट ने दी चेतावनी