11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ने प्रकृति के अनुरूप जीवनशैली पर दिया बल

नयी दिल्ली: प्रकृति के अनुरूप जीवनशैली को बढावा दिए जाने की जरुरत को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत की इस विशेषता की गूंज पिछले महीने हुए महत्वपूर्ण पेरिस जलवायु सम्मेलन में भी सुनायी पडी थी.भारतीय त्योहारों और प्रकृति के बदलते मूड और जरुरतों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा […]

नयी दिल्ली: प्रकृति के अनुरूप जीवनशैली को बढावा दिए जाने की जरुरत को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत की इस विशेषता की गूंज पिछले महीने हुए महत्वपूर्ण पेरिस जलवायु सम्मेलन में भी सुनायी पडी थी.भारतीय त्योहारों और प्रकृति के बदलते मूड और जरुरतों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि ये सब प्रकृति के साथ जीवन-यात्रा को जोडने का प्रयास हैं. मोदी ने कहा, ‘‘ आज, एक बार फिर, दुनिया प्रकृति को लेकर चिंतित है. विश्व अपने तरीके से इस बारे में जागरुक हुआ है.

किस प्रकार प्रकृति से जुडा जाए, किस प्रकार जीवन को प्रकृति के साथ संतुलित किया जाए, यह दुनिया के सामने एक बडी चुनौती है. हाल ही में, सीओपी..21 में पारित संकल्प में भारतीय दर्शन का यह सार शामिल है.” केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू के निवास पर आयोजित ‘‘संक्रांति मिलन” कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि यह संदेश है कि अगर पर्यावरण को बचाना है तो दुनिया को ऐसी जीवनशैली अपनानी होगी जो प्रकृति के अनुरुप हो। हम इसे सदियों से परंपरा के रुप में पालते आए हैं.

इस समारोह में बडी संख्या में दक्षिण भारतीय लोग शामिल हुए जो राष्ट्रीय राजधानी में रहते हैं. कई केंद्रीय मंत्री, न्यायाधीश और भाजपा नेतागण भी कार्यक्रम में शामिल हुए.लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया। इसके बाद नायडू के परिवार के सदस्यों ने पारंपरिक पूजा की.सुमित्रा महाजन ने कहा कि मकर संक्रांति नये साल और नई फसल का अग्रदूत होती है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस त्योहार के दौरान खायी जाने वाली मिठाई से नए साल में हर जगह मिठास फैलेगी.
अपनी तात्कालिक संक्षिप्त मजाकिया टिप्पणी के लिए मशहूर नायडू आज भी विभिन्न नेताओं से बातचीत के दौरान अपने उसी स्वाभाविक रंग में थे. इसी क्रम में उन्होंने सुमित्रा महाजन से कहा कि लोकसभा की अपेक्षा लोकल सभा में (ज्यादा अनुशासन) होता है.
अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला का स्वागत करते हुए उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्होंने :नजमा: उन्हें :नायडू को: गोद ले लिया है क्योंकि उनके पास काफी संपत्ति है. इसके जवाब में नजमा ने कहा कि ‘‘वेंकैयाजी मेरे दत्तक पुत्र हैं.” केंद्रीय मंत्रीगण राजनाथ सिंह, हर्षवर्धन, थावरचंद गहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर, वी के सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, कई न्यायाधीश भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.मुख्य सतर्कता आयुक्त के वी चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए और नायडू ने उन्हें सर्वाधिक ईमानदार अधिकारियों में से एक बताया.प्रधानमंत्री और लोकसभाध्यक्ष ने मशहूर गायक एस पी बालासुब्रमण्यम को सम्मानित भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें