23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CU के शोध छात्र ने की खुदकुशी, छात्रों ने किया प्रदर्शन

हैदराबाद : केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित छात्रावास कक्ष में आज पीएचडी का एक दलित छात्र फांसी से लटका हुआ मिला. साइबराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने बताया, ‘वी रोहित (करीब 26 साल) छात्रावास के कमरे में फांसी से लटके मिले. पिछले साल अगस्त में हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) द्वारा निलंबित किये गये पांच […]

हैदराबाद : केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित छात्रावास कक्ष में आज पीएचडी का एक दलित छात्र फांसी से लटका हुआ मिला. साइबराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने बताया, ‘वी रोहित (करीब 26 साल) छात्रावास के कमरे में फांसी से लटके मिले. पिछले साल अगस्त में हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) द्वारा निलंबित किये गये पांच शोधकर्ताओं में से वह एक थे और एक छात्र नेता पर हमला करने के मामले में भी एक आरोपी थे.’ बाद में यह निलंबन वापस ले लिया गया था. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

पूर्व में एबीवीपी के एक नेता पर कथित तौर हमला करने के मामले में पांच शोध छात्रों को अध्ययन के उनके शेष समयावधि के लिए छात्रावास से निलंबित कर दिया गया था. इस बीच, भारी संख्या में छात्रों के जमा होने और रोहित के शव के साथ प्रदर्शन करने एवं नारेबाजी के बाद परिसर में हल्का सा तनाव पैदा हो गया.

वे पुलिस से केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता बंगारु दत्तात्रेय के खिलाफ एससी एसटी अत्याचार निरोधक कानून के तहत एक मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे और उन पर इन शोध छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखने का आरोप लगाया. पिछले सप्ताह छात्रों के एक समूह ने छात्रों के निलंबन के खिलाफ एचसीयू के प्रशासनिक भवन का घेराव किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें