मुंबई : बाॅलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ यहां अपनी हाउसिंग सोसायटी में पार्किंग विवाद को लेकर कथितरूप से एक महिला पर हमला और दुर्व्यवहार करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. महिला द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए वरसोवा पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 : महिला की गरिमा को आहत करने की मंशा से उस पर हमला : के तहत मामला दर्ज किया है.
मुंबई पुलिस के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. महिला और सिद्दीकी एक ही सोसायटी में रहते हैं. इस मामले पर टिप्पणी के लिए ‘मांझी’ अभिनेता तत्काल उपलब्ध नहीं हो सके. सिद्दीकी के प्रबंधक अनूप पांडे ने हालांकि इस आरोप से इनकार किया है. पांडे ने दावा कियाकि यह झूठा मामला है. मामला बिना जांच के दर्ज किया गया है. यह सोसायटी का मामला है जो लंबे समय से चल रहा था. कहासुनी हुई थी लेकिन कोई हाथापाई नहीं जैसा कि शिकायत में दावा किया गया है. हम मामले को देखेंगे.
पुलिस के अनुसार, उपनगर अंधेरी में यारी रोड पर स्थित सोसायटी में कुछ दिन से पार्किंग की जगह को लेकर विवाद चल रहा था. कल हाउसिंग सोसायटी प्रबंधन ने एक पत्र के जरिए 41 वर्षीय अभिनेता से उस जगह पर अपनी कार पार्क करने से बचने को कहा जो दोपहिया के लिए आरक्षित है. बताया जाता है कि आज दोपहर करीब सवा बजे महिला और अभिनेता के बीच बहस हो गयी. बाताबाती में सिद्दीकी ने कथित रूप से महिला को चांटा मारा. पुलिस ने शिकायत के हवाले से यह बात कही है.