नयी दिल्ली : हरियाणा के मेवात जिले से 32 साल के एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने अलकायदा के साथ संबंध रखने के शक में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आज बताया कि आतंकवादी संगठन के खिलाफ जारी कार्रवाई में यह पांचवीं गिरफ्तारी है.
विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अरिवंद दीप ने बताया कि अब्दुल सामी को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मेवात के नुह कस्बे से गिरफ्तार किया . उसे यहां लाया गया और एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे एक फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि सामी झारखंड के जमशेदपुर का निवासी है.
वह अलकायदा माड्यूल इन इंडियन सब कांटीनेंट (एक्यूआईएस) का एक प्रमुख सदस्य है. इस संगठन से संबंध रखने को लेकर छह जनवरी को विशेष प्रकोष्ठ ने बेंगलूर से मौलाना अंजर शाह को गिरफ्तार किया. दिसंबर में उन्होंने एक्यूआईएस के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था. खुफिया सूत्रों को यह जानकारी मिली थी की दिल्ली में दो आतंकियों ने घुसपैठ कर लिया है, इसके बाद से ही पुलिस सर्तक थी. पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है.दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा की व्यवस्था भी बहुत कड़ी की गयी है. ऐसे में अब्दुल की गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस ने राहत की सांस ली है.