19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने गिरेबां में झांकें राहुल :भाजपा

नयी दिल्ली : संसद से खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित नहीं हो सकने का दोष राहुल गांधी द्वारा भाजपा के सिर मढ़ने का मुख्य विपक्षी दल ने आज कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा कि यह आरोप लगाने से पहले कांग्रेस के उपाध्यक्ष को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए था. भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा […]

नयी दिल्ली : संसद से खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित नहीं हो सकने का दोष राहुल गांधी द्वारा भाजपा के सिर मढ़ने का मुख्य विपक्षी दल ने आज कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा कि यह आरोप लगाने से पहले कांग्रेस के उपाध्यक्ष को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए था.

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों में घिरे दो केंद्रीय मंत्रियों पवन कुमार बंसल और अश्विनी कुमार को नहीं हटाने की सरकार की जिद के कारण नहीं चला, न कि विपक्ष की वजह से.

उन्होंने कहा, आखिर संसद सत्र समाप्त होने के बाद इन दोनों मंत्रियों को हटाने के लिए सरकार को मजबूर होना पड़ा. लेकिन विपक्ष की यही मांग अगर उसने संसद सत्र चलते मान ली होती तो संसद भी चलती और आवश्यक विधेयक भी पारित हो जाते.

राहुल ने कुछ दिन पहले जयपुर में कहा था कि यह बहुत दुख की बात है कि भाजपा और अन्य विपक्षी दलों ने राजनीतिक कारणों से संसद में खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित नहीं होने दिया.

जावडेकर ने हालांकि, सरकार के खाद्य सुरक्षा विधेयक पर भी कुछ आपत्तियां जताते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को गरीबों की इतनी ही फिक्र है तो उसे चाहिए कि वह छत्तीसगढ खाद्य सुरक्षा कानून को अपना ले या उसके प्रावधानों को प्रस्तावित विधेयक में शामिल कर ले. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ के खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीबों को केंद्र के प्रस्तावित विधेयक की अपेक्षा कम दाम में अधिक अनाज मिल रहा है.

इस सवाल पर कि ऐसा ही है तो भाजपा शासित अन्य राज्य इसकी पहल क्यों नहीं करते, उन्होंने कहा, हर राज्य की अलग -अलग परिस्थिति होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें