नयी दिल्ली : हैदराबाद विश्वविद्यालय में एक दलित शोधार्थी की कथित आत्महत्या और उसके बाद भडके व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज विश्वविद्यालय का दौरा कर रहे हैं. राहुल के इस दौरे पर भाजपा ने करारा प्रहार किया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अभी जख्मों पर मरहम लगाने की जरूरत है लेकिन राहुल जले पर नमक छिड़कने के लिए हैदराबाद जा रहे हैं. भाजपा ने कहा कि इसको कांग्रेस दलित एंगल दे रही है. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि पीएम को आज अंबेडकर याद आ रहे हैं लेकिन उन्हें देश में दलितों का हाल नजर नहीं आ रहा है.
Zakhmon pe marham lagane ki zarurat hai,lekin Rahul ji namak chhidakne Hyderabad ja rhe hain-MA Naqvi,Union Minister pic.twitter.com/SBlKbP1Tad
— ANI (@ANI) January 19, 2016
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह के साथ हैदराबाद गए हैं और वह विश्वविद्यालय के छात्रों से मुलाकात करेंगे. दलित शोधार्थी रोहित वेमुला का शव विश्वविद्यालय के होस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया था, जिसके बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. दलित छात्र की कथित आत्महत्या के मामले की प्राथमिकी में कल केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय और हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति को नामजद किया गया. इन आरोपों के बाद मामले ने राजनीतिक मोड ले लिया कि रोहित ने इतना बडा कदम दत्तात्रेय के पत्र के बाद दलित छात्रों के साथ किए जा रहे भेदभाव के कारण उठाया। दत्तात्रेय ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर इनके ‘‘राष्ट्र विरोधी कृत्यों’ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
रोहित उन पांच शोधार्थियों में शामिल था, जिन्हें हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पिछले साल अगस्त में निलंबित कर दिया था। वह से एक छात्र नेता पर हमले के मामले के आरोपियों में शामिल था। विश्वविद्यालय ने इन शोधार्थियों को हॉस्टल से भी निकाल दिया था. कांग्रेस ने भाजपा शासन पर ‘‘दलित-विरोधी एजेंडा और सोच’ का आरोप लगाया है और कहा है कि रोहित की मौत ‘‘की साजिश दत्तात्रेय, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और उनके एबीवीपी के लोगों ने जानबूझकर रची’.
कांग्रेस प्रवक्ता आर. पी. एन. सिंह ने कल कहा था, ‘‘अब केंद्रीय मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और उनकी ओर से लिखा गया पत्र प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का उकसावा प्रतीत होता है. कांग्रेस दत्तात्रेय के तत्काल इस्तीफे की मांग करती है और उनके ऐसा न करने पर प्रधानमंत्री को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए.’