केजरीवाल के खिलाफ कोई साजिश नहीं की गयी : बस्सी
नयी दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने के मामले पर सोमवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस के काम-काज पर सवाल उठाए थे जिसका जवाब आ दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने दिया. उन्होंने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस दिल्ली की जनता को सुरक्षा मुहैया कराने के […]
नयी दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने के मामले पर सोमवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस के काम-काज पर सवाल उठाए थे जिसका जवाब आ दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने दिया. उन्होंने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस दिल्ली की जनता को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस किसी भी साजिश में शामिल नहीं होती जिसके कारण जनता को दिक्कत या नुकसान पहुंचे. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आप नेताओं के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वीआईपी की सुरक्षा के सारे इंतज़ाम थे हालांकि उन्होंने आज अंग्रेजी अखबार टाइम्स आफ इंडिया की खबर पर पत्रकारों के सवाल का जवाब नहीं दिया.
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने की घटना की सोमवार को आम आदमी पार्टी ने आलोचना की है. पार्टी की ओर से आज इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी जिसमें नेता आशुतोष ने घटना को साजिश का अंजाम बताया और इसके लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार बताया. आशुतोष ने कहा कि केजरीवाल के ऊपर स्याही हमला ऐसे समय हुआ जब पठानकोट हमले के बाद देश में अलर्ट है. अगर अलर्ट के वावजूद ऐसी घटना होती है तो यहां की सुरक्षा भगवान भरोसे है.
आशुतोष ने कहा कि केजरीवाल जी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है और यह सुरक्षा हमने नहीं मांगी है यह उन्हें खुद दी गयी है. जेड श्रेणी की सुरक्षा के वावजूद एक महिला सीएम के ऊपर स्याही फेंक देती है. यह मात्र स्याही फेंकने की घटना नहीं है. इससे पहले भी केजरीवाल पर ऐसे हमले हो चुके हैं पुलिस को इन हमलों के बाद भी ख्याल नहीं आया की ऐसी घटनाएं फिर से हो सकती है. इसके लिए पुलिस को तैयार रहना चाहिए था. पुलिस की लापरवाही से पता चलता है कि यह एक गहरी साजिश का नतीजा है.