12.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्याही कांड : भावना अरोड़ा को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली की एक कोर्ट ने भावना अरोड़ा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के सीएम केजरीवाल ऑड-इवेन की सफलता को लेकर कार्यक्रम को […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली की एक कोर्ट ने भावना अरोड़ा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के सीएम केजरीवाल ऑड-इवेन की सफलता को लेकर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान भावना अरोड़ा ने स्याही फेंक दी थीं. स्याही का कुछ छींटा केजरीवाल पर भी पड़ा था. इसके बाद से इस घटना को लेकर काफी विवाद हुआ. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर सीएम केजरीवाल के सुरक्षा पर हुए चूक की बात उठायी थी.

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने से पहले भावना अरोड़ा ने अपनी मां से कहा था कि वह टीवी पर न्यूज चैनल देखे वह कुछ करने जा रही है. इस बात का खुलासा अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने किया है. आज अखबार ने इस मामले को लेकर एक खबर छापी है जिसमें 28 साल की भावना की मां के हवाले से कहा गया है कि उसने पहले ही तय कर लिया था कि उसे क्या करना है.
भावना ने घर से निकलने से पहले अपनी मां से कहा था, ‘जा रही हूं, आज देखना न्यूज चैनल.’ इसका अर्थ यह हुआ की उसने पहले से ही तय कर लिया था कि उसे ऐसा कृत्य करना है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में भावना की मां लक्ष्मी ने कहा कि वह यह नहीं बताकर गयी कि वह क्या करने जा रही है लेकिन वह मुझसे कहकर गयी थी कि वह कुछ करने जा रही है. इसलिए मैं टीवी देखती रहूं. लक्ष्मी ने कहा फिर जब मैंने इस घटना के बारे में सुना तो चौंक गयी. मुझे सबसे पहले मेरे बेटे ने यह खबर दी थी. उसने कहा कि मेरी बेटी को बहुत जल्दी गुस्सा आता है. वह कई दिन से मुख्यमंत्री से मिलना चाहती थी, पर वह सुन ही नहीं रहे थे. जो हुआ वह सही नहीं है.
भावना एक ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है और आम आदमी सेना की सक्रिय सदस्य है. इस संबंध में भावना के भाई पुनीत अरोड़ा ने कहा कि वह सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता है जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है. ऐसे कई मुद्दों के खिलाफ वह हमेशा अपनी आवाज बुलंद की है. उसने मुझे सीएनजी घोटाले के बारे में भी बताया था. भावना पांचों भाई-बहनों में सबसे छोटी है. उसका परिवार दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 39 में रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें