बांग्लादेश वासियों की आकांक्षाओं का सम्मान करे भारत:खालिदा

ढाका : बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी की नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया ने भारत से कहा कि वह अगले आम चुनावों पर राजनीतिक अनिश्चितता का सामना कर रहे उनके देश की बहुसंख्यक जनता की आकांक्षाओं का सम्मान करे. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 3:08 PM

ढाका : बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी की नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया ने भारत से कहा कि वह अगले आम चुनावों पर राजनीतिक अनिश्चितता का सामना कर रहे उनके देश की बहुसंख्यक जनता की आकांक्षाओं का सम्मान करे.

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अपने प्रभावशाली पड़ोसी देश भारत और उसके अवाम का आह्वान करती हूं कि जैसा विश्व समुदाय के दूसरों ने किया वे भी बांग्लादेश की बहुमत जनता की भावनाओं और आकांक्षाओं से अपनी एकजुटता जताएं.’’

जिया की यह टिप्पणी वस्तुत: 5 जनवरी को प्रस्तावित आम चुनाव पर बीएनपी एवं सत्तारुढ़ अवामी लीग के बीच तनातनी और राजनीतिक संकट खत्म कराने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने की विश्व समुदाय की कोशिशों के संदर्भ में आया है. बहरहाल, हाल ही में बांग्लादेशी नेताओं से वार्ता के लिए ढाका आई विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कहा था कि भारत बांग्लादेश की प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के बीच ‘‘कोई मध्यस्थता नहीं करेगा.’’

Next Article

Exit mobile version