मेरे बयान का गलत मतलब निकालते हैं लोग:शिंदे
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज इस बात पर निराशा जतायी कि लोग उनके बयानों को गलत समझ रहे हैं और उनकी एक ‘‘गलत छवि’’ बना दी गयी है. हाल ही में शिंदे ने कहा था कि वह होम गार्ड के जवानों के लिए एक नई और आकर्षक वर्दी लाना […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज इस बात पर निराशा जतायी कि लोग उनके बयानों को गलत समझ रहे हैं और उनकी एक ‘‘गलत छवि’’ बना दी गयी है.
हाल ही में शिंदे ने कहा था कि वह होम गार्ड के जवानों के लिए एक नई और आकर्षक वर्दी लाना चाहते हैं. अपने इस बयान का हवाला देते हुए शिंदे ने आज कहा कि उनकी इस टिप्पणी का मतलब यह निकाल लिया गया कि वह सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की वर्दी में बदलाव करना चाहते हैं. सीमा सुरक्षा बल के एक कार्यक्रम में शिंदे ने कहा, ‘‘कभी-कभी मैं बयान देता हूं और उंचे दज्रे के कुछ लोग जो सेवानिवृत हैं. मुझे गलत समझ लेते हैं. जब मैंने होम गार्ड के जवानों की वर्दी में बदलाव की बात की तो उन्होंने यह समझ लिया कि मैं सभी अर्धसैनिक बलों की वर्दी में बदलाव की बात कर रहा हूं. कुछ लोग मेरी बात को गलत समझ लेते हैं.’’
हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के नाम के आगे ‘श्री’ लगा देने और महाराष्ट्र के भंडारा में हुई बलात्कार की घटना के पीड़ितों के नाम का संसद में खुलासा कर देने की वजह से शिंदे की काफी किरकिरी हुई थी. हालांकि, इसमें गलती उन अधिकारियों की बताई गई जिन्होंने वह बयान तैयार किया था.