देश के उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के 258 पद रिक्त
नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के 258 पद रिक्त हैं. कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने आज राज्यसभा को अरविंद कुमार सिंह, प्रभात झा, कुसुम राय और आलोक तिवारी के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि एक दिसंबर 2013 की स्थिति के […]
नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के 258 पद रिक्त हैं. कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने आज राज्यसभा को अरविंद कुमार सिंह, प्रभात झा, कुसुम राय और आलोक तिवारी के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि एक दिसंबर 2013 की स्थिति के अनुसार, देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के 258 पद रिक्त हैं. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव प्रारंभ करने की पूरी प्रक्रिया संबंधित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति के पास है. इस व्यवस्था में पदों को भरने के लिए प्रस्तावों के अभाव में पद रिक्त हैं.
सिब्बल ने डी पी त्रिपाठी, एन बालगंगा, परिमल नथवानी और पीयूष गोयल के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार एक दिसंबर 2013 की स्थिति के अनुसार, उच्चतम न्यायालय में 65,661 मामले लंबित थे. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2012 को उच्च न्यायालयों में 44,34,191 मामले और अधीनस्थ अदालतों में 2,68,89,203 मामले लंबित थे.