आडवाणी ने कहा,लोस चुनाव में बुरी तरह हारेगी कांग्रेस
इंदौर : मध्यप्रदेश समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के लिये भ्रष्टाचार और महंगाई को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि केंद्र सरकार के कथित गलत कामों के चलते आगामी लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस की बुरी हालत होने वाली है. आडवाणी ने […]
इंदौर : मध्यप्रदेश समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के लिये भ्रष्टाचार और महंगाई को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि केंद्र सरकार के कथित गलत कामों के चलते आगामी लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस की बुरी हालत होने वाली है.
आडवाणी ने यहां अंतररराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने वर्ष 1952 से लेकर अब तक आजाद भारत के सारे आम चुनाव देखे हैं. चार राज्योंे के हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जैसी दुर्गति हुई. इस पार्टी की वैसी हालत पहले किसी भी विधानसभा चुनाव में नहीं हुई थी. इस दुर्गति का कारण भ्रष्टाचार और महंगाई है.’ उन्होंने कहा, ‘हिंदुस्तान का मतदाता गलत काम करने वाली सरकार को बख्शता नहीं है. लोकसभा के आगामी चुनावों में भी कांग्रेस की वही स्थिति होगी, जो हालिया विधानसभा चुनावों में हुई है.’ भाजपा के शीर्ष नेता ने याद दिलाया कि आपातकाल के दौरान मीडिया और अन्य वर्गां को दबाकर सेंसरशिप का शिकार बनाया गया था.
उन्होंने कहा, ‘आपातकाल के बाद वर्ष 1977 में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस बुरी तरह पराजित हुई और उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में वह एक भी सीट नहीं जीत सकी थी.’ आडवाणी ने आरोप लगाया कि देश में अब भी कई लोग अपने काले धन को विदेशी बैंकों में जमा कर रहे हैं. उन्होंने आज एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा कि वर्ष 2002 में भी बडे पैमाने पर काला धन देश से बाहर भेजा गया था.