भाजपा ने दत्तात्रेय, स्मृति को हटाए जाने की मांग खारिज की
नयी दिल्ली : हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक दलित छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और बंडारु दत्तात्रेय के इस्तीफे की कांग्रेस की मांग को खारिज करते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मौत को राजनीतिक रंग दे रहे हैं. भाजपा ने कांग्रेस पर हमला […]
नयी दिल्ली : हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक दलित छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और बंडारु दत्तात्रेय के इस्तीफे की कांग्रेस की मांग को खारिज करते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मौत को राजनीतिक रंग दे रहे हैं.
भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह राजनीतिक बहस को ‘‘इतने निचले स्तर’ तक ले गयी है कि वह एक छात्र की मौत को लेकर राजनीति कर रही है. भाजपा ने जोर दिया कि रोहित वेमुला की आत्महत्या और हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा रोहित तथा अन्य छात्रों के खिलाफ एक शिकायत पर कार्रवाई के बीच कोई संबंध नहीं है.
दत्तात्रेय और स्मृति का बचाव करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि दत्तात्रेय ने परिसर में कुछ छात्रों की कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के बारे में एक शिकायत मानव संसाधन विकास मंत्री को सिर्फ अग्रसारित की थी जिन्होंने इसे उचित कार्रवाई के लिए आगे संस्थान को भेज दिया था.
उन्होंने कहा कि रोहित वेमुला तथा अन्य छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक कार्रवाई इस संबंध में मंत्रालय के संवाद के पहले ही की गयी थी.
पार्टी के एक अन्य सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी आत्महत्या को लेकर राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस इस निचले स्तर तक चली गयी है कि वह एक छात्र की मौत पर राजनीति कर रही है. हम ऐसी मांग (इस्तीफे की) को एकदम खारिज करते हैं.’ उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय पहले ही घटना की जांच के एक समिति भेज चुका है जो जल्दी ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.