मुंबई : दक्षिण मुंबई की एक उंची रिहायशी इमारत में कल रात भीषण आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तेजाब फिल्म के निर्माता दिनेश गांधी भी शामिल हैं.दमकल विभाग के अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा, ‘‘ इस भीषण आग के कारण इमारत में रहने वाले सात लोगों की मौत हो गई है. इनमें से कुछ निवासियों की पहचान कर ली गई है जबकि कुछ लोग इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. पीड़ितों को बीएमएम द्वारा संचालित नायर अस्पताल में मृत घोषित किया गया. ’’
घायल दमकल कर्मियों का शहर की चिकित्सकीय सुविधा और समीपवर्ती नवी मुंबई में ऐरोली के नेशनल बर्न्स सेंटर एंड जनरल हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.