मुंबई की इमारत में लगी आग से सात लोगों की मौत, मृतकों में तेजाब फिल्म के निर्माता भी शामिल

मुंबई : दक्षिण मुंबई की एक उंची रिहायशी इमारत में कल रात भीषण आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तेजाब फिल्म के निर्माता दिनेश गांधी भी शामिल हैं.दमकल विभाग के अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी.दमकल विभाग के दो अधिकारियों समेत छह कर्मी भी बचाव कार्य और आग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 10:38 PM

मुंबई : दक्षिण मुंबई की एक उंची रिहायशी इमारत में कल रात भीषण आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तेजाब फिल्म के निर्माता दिनेश गांधी भी शामिल हैं.दमकल विभाग के अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी.

दमकल विभाग के दो अधिकारियों समेत छह कर्मी भी बचाव कार्य और आग को काबू करने की कोशिश के दौरान झुलस गए हैं.

मुंबई के केम्प्स कॉर्नर इलाके में 26 मंजिला मों ब्लां इमारत की 12वीं मंजिल में आग लग गई थी. मंजिल से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही थीं.

अधिकारियों ने कहा, ‘‘ इस भीषण आग के कारण इमारत में रहने वाले सात लोगों की मौत हो गई है. इनमें से कुछ निवासियों की पहचान कर ली गई है जबकि कुछ लोग इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. पीड़ितों को बीएमएम द्वारा संचालित नायर अस्पताल में मृत घोषित किया गया. ’’

घायल दमकल कर्मियों का शहर की चिकित्सकीय सुविधा और समीपवर्ती नवी मुंबई में ऐरोली के नेशनल बर्न्‍स सेंटर एंड जनरल हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

14 दमकल इंजनों ने पानी के सात टैंकरों की मदद से आग को काबू करने के लिए कई घंटों तक मशक्कत की. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं लग पाया है.

Next Article

Exit mobile version