20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकियो से बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र ने राज्यों से वीआईपी सुरक्षा बढाने को कहा

नयी दिल्ली: पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से बढते खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से समस्त वीआईपी लोगों की सुरक्षा बढाने को कहा है.गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने एक परामर्श में राज्यों को इस खुफिया जानकारी के बारे में सूचित किया है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी […]

नयी दिल्ली: पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से बढते खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से समस्त वीआईपी लोगों की सुरक्षा बढाने को कहा है.गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने एक परामर्श में राज्यों को इस खुफिया जानकारी के बारे में सूचित किया है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठन गणतंत्र दिवस से पहले वीआईपी लोगों पर हमलों की कोशिश कर सकते हैं.

सरकार ने पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर आतंकवादी हमले के बाद दिल्ली में पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया है. रिपोर्ट थीं कि जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी राजधानी में घुस आये हैं. पठानकोट हमले से कुछ दिन पहले केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सूचना दी थी कि आठ से 10 आतंकवादियों का एक समूह पाकिस्तान से सीमापार कर आ गया है.
पंजाब सरकार की ऐसी ही एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान से कम से कम 15 आतंकवादी सीमापार कर आये थे। सूत्रों ने कहा कि कुछ आतंकवादी हमले का मौका मिलने की फिराक में हो सकते हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कल दिल्ली के पुलिस आयुक्त और खुफिया तथा सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें