सिद्धारमैया मंत्रिमंडल का कल होगा विस्तार

-29 मंत्री होंगे शामिल- बेंगलूर : कर्नाटक में चार दिन पुराने सिद्धारमैया मंत्रिमंडल का कल विस्तार करते हुए 29 मंत्री शामिल किए जाएंगे और इसमें ‘‘दागी लोगों’’ को शामिल नहीं किया जाएगा. सिद्धारमैया ने 13 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. कांग्रेस सात साल बाद सत्ता में आयी है. सिद्धारमैया ने मंत्रिमंडल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

-29 मंत्री होंगे शामिल-
बेंगलूर : कर्नाटक में चार दिन पुराने सिद्धारमैया मंत्रिमंडल का कल विस्तार करते हुए 29 मंत्री शामिल किए जाएंगे और इसमें ‘‘दागी लोगों’’ को शामिल नहीं किया जाएगा. सिद्धारमैया ने 13 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. कांग्रेस सात साल बाद सत्ता में आयी है. सिद्धारमैया ने मंत्रिमंडल में किसी को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना से इंकार किया.

64 वर्षीय सिद्धारमैया ने दिल्ली से लौटने के बाद मैसूर जिला मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि राज भवन में 29 मंत्रियों को शपथ दिलायी जाएगी. दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ सलाह मशविरा कर मंत्रियों के नामों की पहली सूची को अंतिम रुप दिया गया. कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं और सिद्धारमैया 33 मंत्री शामिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण राजभवन में साढ़े 10 बजे होगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल हंसराज भारद्वाज नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे.

स्वतंत्रता सेनानी एच एस दोरैस्वामी और कांग्रेस के अंदर एक धड़े की मांग है कि भ्रष्टाचार और अवैध खनन मामलों में आरोपियों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाए. इस संदर्भ में पार्टी सूत्रों ने संभावना व्यक्त की कि लाड बंधुओं :अनिल और संतोष: को मंत्री नहीं बनाया जा सकता है. इसी प्रकार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डी के शिव कुमार को भी मंत्री पद से वंचित रहना पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version