अब केजरीवाल रहेंगे ”आप” के सुरक्षा घेरे में!

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के लिए और अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को तैनात करने के बारे में ‘गंभीरता से विचार’ कर रही है. केजरीवाल पर पहले हुए हमलों के बाद पुलिस को सख्‍ती दिखानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पार्टी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 11:45 AM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के लिए और अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को तैनात करने के बारे में ‘गंभीरता से विचार’ कर रही है. केजरीवाल पर पहले हुए हमलों के बाद पुलिस को सख्‍ती दिखानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पार्टी ने कहा कि केजरीवाल पर स्याही फेंके जाने के बाद दिल्ली पुलिस पर ‘भरोसा’ नहीं किया जा सकता इसलिए पार्टी उन्हें सुरक्षा घेरे में रखने का निर्णय ले सकती है.

‘आप’ के एक नेता ने बताया, ‘‘हम अरविंद की सुरक्षा के लिए अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को तैनात करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. पार्टी दल के राष्ट्रीय संयोजक की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस की सुरक्षा पर भरोसा नहीं करना चाहती है.” आपको बता दें कि केजरीवाल पर स्याही अटैक के बाद पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि दिल्ली के मुख्‍यमंत्री की लोकप्रियता कुछ लोगों को बर्दास्त नहीं हो रही इसलिए वह उनकी हत्या की साजिश कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल पर एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को भावना अरोड़ा नाम की एक युवती ने स्याही से हमला किया था जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version