श्रीहरिकोटा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिशासूचक उपग्रह आईआरएनएसएस-1ई के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को आज बधाई देते हुए कहा कि वे देश को गौरवान्वित करते रहे हैं. मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘पीएसएलवी सी31 के सफल प्रक्षेपण और आईआरएनएसएस-1ई को कक्षा में सटीकता से स्थापित करने पर इसरो और हमारे वैज्ञानिकों को उनके उत्साह एवं प्रतिबद्धता के लिए बधाई.’
Congratulating the dynamism & determination of @isro & our scientists on successful launch of PSLV C31 & putting IRNSS 1E in orbit precisely
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2016
मोदी ने कहा, ‘मैंने इसरो में वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें आज उनकी सफलता के लिए बधाई दी. हमारे वैज्ञानिक हमें गौरवान्वित करते रहे हैं.’ इसरो ने श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से अपने विश्वसनीय पीएसएलवी-सी31 के माध्यम से उपग्रह को प्रक्षेपित किया. आईआरएनएसएस-1ई आईआरएनएसएस अंतरिक्ष प्रणाली का पांचवां दिशासूचक उपग्रह है. इस प्रणाली के तहत कुल सात उपग्रह हैं और इन सभी का प्रक्षेपण हो जाने के बाद यह प्रणाली अमेरिका आधारित जीपीएस के समकक्ष हो जाएगी.