आईएसआईएस से संबंध रखने के आरोप में चार संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

नयी दिल्ली : आईएसआईएस के साथ संबंध के संदेह में उत्तराखंड के मंगलौर से चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार में अर्द्धकुंभ मेले को निशाना बनाने की आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश करने का आज दावा किया. विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) अरविंद दीप ने बताया कि संदिग्धों-अखलाक उर-रहमान, मोहम्मद ओसामा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 4:58 PM

नयी दिल्ली : आईएसआईएस के साथ संबंध के संदेह में उत्तराखंड के मंगलौर से चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार में अर्द्धकुंभ मेले को निशाना बनाने की आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश करने का आज दावा किया. विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) अरविंद दीप ने बताया कि संदिग्धों-अखलाक उर-रहमान, मोहम्मद ओसामा, मोहम्मद आजिद शाह और मेहरोज को कल उत्तराखंड में हरिद्वार के मंगलौर शहर से गिरफ्तार किया गया तथा आज उन्हें यहां अदालत में पेश किया गया. अदालत ने चारों को 15 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

दीप ने कहा, ‘‘केंद्रीय खुफिया एजेंसी के सूचना के आधार पर इन चारों संदिग्धों पर नजर रखी थी. उन्होंने अर्द्धकुंभ मेले, रुडकी के रास्ते हरिद्वार जाने वाले ट्रेनों और दिल्ली के कुछ रणनीतिक ठिकानों पर आतंकवादी हमला करने की साजिश रची थी. ‘ सूत्रों के अनुसार ये चारों संदिग्ध इंडियन मुजाहिदीन के एक पूर्व सदस्य के संपर्क में थे जो बाद में प्रशिक्षण के लिए सीरिया गया. समझा जाता है कि इंडियन मुजाहिदीन का यह पूर्व सदस्य फिलहाल अंसार-उत तौहीदन फी बिलाद अल हिंद (एयूटी) का अहम सदस्य है. एयूटी की निष्ठा इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के प्रति है.
सूत्रों ने बताया कि संदिग्धों में एक-अखलाक से पठानकोट आतंकवादी हमले के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है. इसी बीच एयूटी-आईएसआईएस समेत सभी संभावित नेटवको’ में उसकी संलिप्तता का सत्यापन किया जा रहा है. संदिग्धों पर अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वैसे दीप ने इसपर कुछ कहने से इनकार किया कि ये संदिग्ध किस संगठन से जुड़ेहैं लेकिन उन्होंने कहा, ‘‘जबतक पूरे मोड्यूल का पर्दाफाश नहीं हो जाता, तबतक राष्ट्रीय राजधानी पर खतरा मंडरा रहा है.’ पठानकोट में आतंकवादी हमले के दो दिन बाद विशेष शाखा को दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के कुछ अहम सदस्यों के मौजूद रहने की खबर मिली थी जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में इस माह के प्रारंभ में हाईअलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा बढा दी गयी.
सोमवार को अलकायदा के साथ संबंध के संदेह में हरियाणा के मेवात से दो व्यक्ति हिरासत में लिए गए थे. हालांकि दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने केवल एक को गिरफ्तार किये जाने का अबतक दावा किया है. एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आज आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा की समीक्षा की.

Next Article

Exit mobile version