18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEWS BASKET : बुधवार के दिन की दस बड़ी खबरें पढिए एक जगह, एक साथ

बुधवार के दिन भर की दस बड़ी खबरें प्रभात खबर डॉट कॉम आपके लिए एक जगह, एक साथ पेश कर रहा है. बुधवार को बड़ी खबरों में पाकिस्‍तान में बाचा खान यूनिवर्सिटी पर आतंकवादी हमले में 21 की मौत, हैदराबाद में दलित छात्र की मौत रही. इसके अलावा और भी खबरें आज दिन भर सुर्खियों […]

बुधवार के दिन भर की दस बड़ी खबरें प्रभात खबर डॉट कॉम आपके लिए एक जगह, एक साथ पेश कर रहा है. बुधवार को बड़ी खबरों में पाकिस्‍तान में बाचा खान यूनिवर्सिटी पर आतंकवादी हमले में 21 की मौत, हैदराबाद में दलित छात्र की मौत रही. इसके अलावा और भी खबरें आज दिन भर सुर्खियों में रहीं. आइये जानें.

1. पाकिस्तान के बाचा खान यूनिवर्सिटी पर आतंकवादी हमला, 21 मरे

पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत के चरसद्दा शहर में बाचा खान विश्वविद्यालय पर दस के करीब आतंकियों ने आज दिन में साढ़े नौ बजे हमला कर दिया है. धुंध का लाभ उठाकर वे विश्वविद्यालय में प्रवेश कर गये और लोगों को कुछ समझने का मौका नहीं मिला. पढें पूरी खबर

2. रोहित की मौत दलित बनाम गैर दलित का मुद्दा नहीं : स्मृति ईरानी

नयी दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में रोहित वेमुला की आत्महत्या पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही कहा कि यह मुद्दा दलित और गैरदलित का नहीं है जैसा इसे पेश किया जा रहा है. पढें पूरी खबर

3. धौनी ने ली हार की जिम्‍मेदारी, कहा, ‘‘मैं नाराज नहीं हूं, निराश हूं

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में बल्लेबाजी क्रम के ध्वस्त होने की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि शिखर धवन और विराट कोहली के शतक के बाद उन्हें टीम को लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिए था. पढ़ें पूरी खबर

4. काबुल में रूसी दूतावास के निकट कार बम विस्फोट, 12 से अधिक लोगों की मौत

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के निकट आज एक आत्मघाती कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें 12 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी खबर. पढ़ें पूरी खबर

5. बिहार-झारखंड को केन्द्रीय कैबिनेट की बड़ी सौगात, 4,918 करोड़ के हाइवे प्रोजेक्ट को मंजूरी

नयी दिल्ली : बिहार और झारखंड में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के इरादे से सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एनएच-2 के तहत आने वाले दो राज्यों से जुड़े राजमार्ग के चौडीकरण के लिये 4,918 करोड रुपये की परियोजना को आज मंजूरी दे दी. पढ़ें पूरी खबर

6. दिशासूचक उपग्रह IRNSS-1E को लेकर उड़ा PSLLV-C31

श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश) : अमेरिका आधारित जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) जैसी क्षमता हासिल करने की दिशा में एक और कदम बढाते हुए आज भारत ने अपने पांचवे दिशासूचक उपग्रह आईआरएनएसएस-1ई का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर दिया. पढ़ें पूरी खबर

7. मुंबई की अदालत के समक्ष उपस्थित हुए केजरीवाल

मुंबई : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान बिना अनुमति के कथित तौर पर रैली करने के मामले में आज यहां की एक अदालत में पेश हुए. पढ़ें पूरी खबर

8. आईएसआईएस से संबंध रखने के आरोप में चार संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

नयी दिल्ली : आईएसआईएस के साथ संबंध के संदेह में उत्तराखंड के मंगलौर से चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार में अर्द्धकुंभ मेले को निशाना बनाने की आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश करने का आज दावा किया. पढ़ें पूरी खबर

9. मुठभेड़ में लश्कर का आतंकवादी मारा गया, गोलीबारी में युवक की जान गई

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया. इसके बाद हुई हिंसक झडप में सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर…बितर करने के लिए गोलियां चलाईं जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई. पढ़ें पूरी खबर

10. कोर्ट ने ‘क्या कूल हैं हम 3’ दिखाने से 203 वेबसाइटों को रोका

नयी दिल्‍ली: दिल्‍ली हाईकोर्ट ने आगामी फिल्‍म ‘क्‍या कूल है हम 3’ को लगभग 203 वेबसाइटों पर दिखाने, प्रसारण करने या फिर आनलाइन उपलब्ध कराने पर रोक लगाई है. पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें