हैदराबाद विश्वविद्यालय जाएंगे केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय जाएंगे और वहां प्रदर्शनकारी छात्रों तथा खुदकुशी करने वाले दलित छात्र रोहित वेमुला के परिवार से मुलाकात करेंगे. पहले केजरीवाल 22 जनवरी से 10 दिनों के लिये अपनी खांसी का प्राकृतिक उपचार कराने के लिए बेंगलुरु जाने वाले थे, लेकिन अब वह 27 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2016 10:33 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय जाएंगे और वहां प्रदर्शनकारी छात्रों तथा खुदकुशी करने वाले दलित छात्र रोहित वेमुला के परिवार से मुलाकात करेंगे. पहले केजरीवाल 22 जनवरी से 10 दिनों के लिये अपनी खांसी का प्राकृतिक उपचार कराने के लिए बेंगलुरु जाने वाले थे, लेकिन अब वह 27 जनवरी को बेंगलुरु जाएंगे.

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री कल प्रदर्शनकारी छात्रों और खुदकुशी करने वाले छात्र रोहित वेमुला के परिवार से मुलाकात करने के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे.” आप नेता आशीष खेतान और आशीष तलवार प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात करने के लिए आज हैदराबाद पहुंचे. केजरीवाल ने कल मांग की थी कि रोहित वेमुला की मौत मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो मंत्रियों स्मृति ईरानी एवं बंडारु दत्तात्रेय को बर्खास्त करें और देश से माफी मांगे.

Next Article

Exit mobile version