दिल्ली : ट्रॉली बैग में पुलिस को मिला महिला का शव

नयी दिल्ली: दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गयी जब पुलिस को एक ट्रॉली बैग में युवती का शव बरामद हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को खबर मिली कि एक रिक्शे में एक संदिग्ध युवक बैग ले जा रहा है जब पुलिस ने इस बैग की तलाशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 10:29 AM

नयी दिल्ली: दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गयी जब पुलिस को एक ट्रॉली बैग में युवती का शव बरामद हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को खबर मिली कि एक रिक्शे में एक संदिग्ध युवक बैग ले जा रहा है जब पुलिस ने इस बैग की तलाशी ली तो उसे एक युवती का शव मिला. युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया जबकि पुलिस ने रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया.

युवती की उम्र 25 से 30 साल के बीच में बतायी जा रही है. पुलिस को शव के गले पर निशान मिला है जिसे देखकर आशंका जतायी जा रही है कि युवती की हत्या गला दबाकर की गयी होगी. इस संबंध में पुलिस रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

रिक्शा चालक का कहना है कि किसी शख्स ने उसे बैग ले जाने को कहा था। पुलिस ने मामले की सूचना आला अधिकारी को देकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version