सोशल मीडिया फ्रेंड ने ले ली बेंगलुरु में आइबीएम इंजीनियर कुसुम की जान, गिरफ्तार

बेंगलुरु : आइबीएम में काम करने वाली एक लड़की 31 वर्षीया कुसुम सिंघला की हत्या उनके सोशल मीडिया फ्रेंड सुखबीर सिंह ने की थी. इसका खुलासा बेंगलुरु पुलिस ने किया है. मंगलवार शाम कुसुम का शव दक्षिण पूर्व बेंगुलुरु के कडुगोडी इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में मंगलवार रात को मिला था. पुलिसने आजआरोपी सुखबीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 1:44 PM

बेंगलुरु : आइबीएम में काम करने वाली एक लड़की 31 वर्षीया कुसुम सिंघला की हत्या उनके सोशल मीडिया फ्रेंड सुखबीर सिंह ने की थी. इसका खुलासा बेंगलुरु पुलिस ने किया है. मंगलवार शाम कुसुम का शव दक्षिण पूर्व बेंगुलुरु के कडुगोडी इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में मंगलवार रात को मिला था. पुलिसने आजआरोपी सुखबीर को उसके फोन कॉल व सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर हरियाणा से गिरफ्तारकिया है. 31 वर्षीयाकुसुम रानी सिंघला पंजाब की रहने वाले थी और पिछले छह महीने से बेंगलुरु में रह रही थीं. इंजीनियर कुसुम का ट्रांसफर उनकी कंपनी ने छह महीने पहले नोएडा से बेंगलुरु कर दिया था.

वे महावीर किंग अपार्टमेंट के चौथे माले पर रहती थीं. कुसुम एक तलाकशुदा थी. सोशल मीडिया पर कुसुम की सुखबीर से दोस्ती महज तीन महीने पहले हुई थी. पुलिस के अनुसार, आरोपी मंगलवार को उनके अपार्टमेंट पहुंचा और गार्ड को बोलकर अंदर गया. वहां उसने कुसुम से 50 हजार रुपये की मांग की. अंत: में उसने कुसुम से कहा कि वह उसे पांच हजार रुपये व वापस लौटने का टिकट दे दे, लेकिन कुसुम ने उसे कुछ भी देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दिनदोपहरमें उसने कुसुम की हत्या कर दी और सवा तीन बजे दोपहर फ्लैट से उनका एटीएम व चेक बुक लेकर चला गया. आरोपी सुखबीर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. पुलिस उसे बेंगलुरु ला रही है.

पुलिस के अनुसार, कुसुम की हत्या तारनुमा किसी चीज से गला घोंट करकी गयी है. साथ उनपर किसी चीज से हमले भी किये गये. हत्याकांड का खुलासा उनकी फ्लेटमैट ने शाम में साढ़े सात बजे शव देखने के बाद किया.

कुसुम की फ्लैटमेट निधि एक दूसरी बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करती हैं और शाम में ऑफिस से लौटने के बाद उन्होंने कुसुम के शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. इस हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज भी स्पष्ट नहीं है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुसुम की हत्या के पहले कौन शख्स उनके फ्लैट में आया था.

Next Article

Exit mobile version