सरकार ने रक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की समीक्षा के लिए समिति गठित की
नयी दिल्ली: सरकार ने देश के रक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए एक समिति गठित कर दी है. समिति ‘‘महत्वूपर्ण” प्रतिष्ठानों का दौरा करेगी और इनकी संवेदनशीलता के आधार पर अपनी रिपोर्ट देगी.रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, ‘‘हमने प्रतिष्ठानों के प्रमुख अधिकारियों से अपने प्रतिष्ठानों का आकलन करने और यह सुनिश्चित करने […]
नयी दिल्ली: सरकार ने देश के रक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए एक समिति गठित कर दी है. समिति ‘‘महत्वूपर्ण” प्रतिष्ठानों का दौरा करेगी और इनकी संवेदनशीलता के आधार पर अपनी रिपोर्ट देगी.रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, ‘‘हमने प्रतिष्ठानों के प्रमुख अधिकारियों से अपने प्रतिष्ठानों का आकलन करने और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वहां कोई खामी न रह पाए.”
उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक विशिष्ट टीम भी गठित की है जो प्रतिष्ठानों का दौरा करेगी और उनकी संवेदनशीलता तथा जोखिम कारक के आधार पर अपनी रिपोर्ट देगी.”टीम की प्रकृति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ब्योरा देने से इनकार किया लेकिन कहा कि इस संबंध में दो से चार दिनों में अधिसूचना आ जानी चाहिए. सामरिक रुप से महत्वपूर्ण पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकी हमले के बाद यह कदम आया है.