13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपुर में शीघ्र बनेगा आदिवासी कला संग्रहालय : वसुंधरा

जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि जयपुर में जल्द ही एक आदिवासी कला संग्रहालय बनाया जायेगा. साथ ही राज्य के संभागीय मुख्यालयों के रेलवे स्टेशनों को आदिवासी एवं अन्य कलाओं पर आधारित पेन्टिंग्स से सजाया जायेगा. वसुंधरा गुरुवार को डिग्गी पैलेस में चल रहे जयपुर साहित्य महोत्सव में पुस्तक ‘कन्टम्प्रेरी […]

जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि जयपुर में जल्द ही एक आदिवासी कला संग्रहालय बनाया जायेगा. साथ ही राज्य के संभागीय मुख्यालयों के रेलवे स्टेशनों को आदिवासी एवं अन्य कलाओं पर आधारित पेन्टिंग्स से सजाया जायेगा. वसुंधरा गुरुवार को डिग्गी पैलेस में चल रहे जयपुर साहित्य महोत्सव में पुस्तक ‘कन्टम्प्रेरी एक्सप्रेशन्स: आर्ट ऑफ द जोगी फैमिली’ के विमोचन के अवसर पर बोल रही थीं.

आदिवासी कलाओं पर आधारित तथा एकेडमिक फाउण्डेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक की लेखिका श्रीमती तूलिका केडिया हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ माह पहले जयपुर शहर में ओपन आर्ट गैलरी के माध्यम से जोगी सहित आदिवासी पेन्टिंग्स के प्रदर्शन को काफी सराहना मिली. उन्होंने कहा कि गोन्ड, भील तथा जोगी पेन्टिंग्स आदिवासी कला के बेहतरीन उदाहरण है और राज्य सरकार ने इन कलाओं को दुनियाभर में प्रचारित करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन को बाघ एवं अन्य वन्य जीवों की पेन्टिंग से सजाया गया है. इसी तर्ज पर भरतपुर रेलवे स्टेशन को पक्षियों के चित्रों से सजाने की योजना बनायी गयी है. अब जयपुर के तीन रेलवे स्टेशनों सहित राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भी पेन्टिंग्स का चित्रण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें