नयी दिल्ली : कांगड़ा से पठानकोट जा रही ऑल्टो टैक्सी कार के चोरी हो जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गये हैं. इस संबंध में दिल्ली व आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार कीचोरी तीनों लोगों के ग्रुप ने किया और ड्राइवर की हत्या कर शव को फेंक दिया.
पंजाब पुलिस के अनुसार, गाड़ी 14 जनवरी को कांगड़ा से पठानकोट के लिए हायर की गयी थी और 17 जनवरी को ड्राइवर का शव मिला.वहीं,हिमाचल प्रदेश पुलिस इसे आपराधिक घटना मान रही है. कांगड़ासे 30 से 35 किमीदूर पठानकोटहाइवेपरड्राइवर की हत्या कीघटनाको अंजाम दिया गया.
पुलिस को शक है कि इसके पीछे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर अशांति फैलाना भी उद्देश्य हो सकता है.ध्यान रहे कि पठानकोट एयरबेसपर आतंकी हमला केपहलेएसपी सलविंदर सिंह की गाड़ी का अपहरण किया गया था औरहमलेकी कार्रवाई उसी से जुड़ी थी.